Paytm Postpaid क्या है? What is Paytm Postpaid?

Paytm के द्वारा संचालित किया गया Paytm Postpaid service है। इसके माध्यम से अपना बिल, रिचार्ज, रेंट पेमेंट जैसे अनेकों कामों को किया जाता है।
पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग कैसे करते है? Paytm Postpaid account कैसे खुलवाए ये सारी जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है।

Paytm Postpaid क्या है? What is Paytm Postpaid service buy now pay later?
Paytm को आज कौन नहीं जानता है, चाहे तो टिकट बुक करना हो या किसी का रिचार्ज या फिर पैसे भेजना हो ऐसे ही बहुत सारी सुविधाएं को संचालित करने में paytm एक बहुत ही अहम भूमिका निभाता है। हर महीने घरेलू जरुरते में आने वाली कामों को Paytm Postpaid के द्वारा आसानी से किया जाता हैं। अगर किसी महीने पैसे की तंगी भी हो तो अगर पास Paytm Postpaid है तो फिर किसी बात की टेंशन ही नहीं है।  

पेटीएम पोस्टपेड कैसे काम करता है ? How paytm postpaid works?
Paytm postpaid के द्वारा customer को 60 हजार तक का credit limit दिया जाता है? Paytm Postpaid के द्वारा रेंट, रिचार्ज, बिल पेमेंट, Fuel ऐसे ही बहुत सारी कामों को करने में customer को मदद करता है। इस सर्विस में दिए गए लिमिट को खर्च करने के बाद आपको 1 महीने के बाद ही पेमेंट करना होता है। 

Paytm Postpaid billing Date?
Paytm Postpaid का बिल जनरेशन date हर महीने के 1 तारीख को होता है। जिसको भुगतान करने के लिए 7 तारीख तक का समय दिया जाता है। Paytm Postpaid को अगर आखिरी तय समय तक भुगतान नहीं करते हैं तो कुछ पेनल्टी भी देना पर सकता है। पेनल्टी शुल्क 100 से अधिकतम 500 रुपया तक हो सकता है।

Paytm Postpaid limit  कैसे बढ़ाएं? पेटीएम पोस्टपेड लिमिट कैसे बढ़ाएं? How to increase Paytm Postpaid limit?
अगर आप पेटीएम पोस्टपेड ग्राहक है, तो पेटीएम पहले बहुत ही कम लिमिट देता है। ऐसे में पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग करने में दिक्कत होती है। कभी कभी जरुरते ज्यादा होने पर भी लिमिट कम होने के कारण पेटीएम पोस्टपेड का लाभ नही उठा पाते है। तो अगर आप भी चाहते है पेटीएम पोस्टपेड का लिमिट बढ़ाना तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है बस Paytm Postpaid का बिल तय समय पर भुगतान कर के अपना लिमिट बढ़ा सकते है। अगर लागतार दो से तीन महीने तक भुगतान billing समय सीमा पर कर देते है, तो पेटीएम द्वारा Postpaid का लिमिट बढ़ा दिया जाता है। अधिकतम 60 हजार तक लिमिट बढ़ाया जा सकता है।





Post a Comment

0 Comments